Agra News : Robotic surgery may start in Agra Soon #Agra
आगरालीक्स…Agra News : आगरा में भी रोबोटिक सर्जरी शुरू होगी, एसीकॉन में आगरा के डॉक्टरों ने भी मेड इन इंडिया रोबोट खरीदने पर दिलचस्पी दिखाई है। ( Agra News : Robotic surgery may start in Agra Soon #Agra )
आगरा में 10 से 14 दिसंबर तक एसीकॉन का आयोजन किया गया। इसमें देश दुनिया के डॉक्टर शामिल हुए। एसीकॉन में सर्जन्स के लिए रोबोटिसक सर्जरी को सबसे अच्छा बताया गया। प्रोस्टेट से लेकर कैंसर में रोबोटिक सर्जरी ओपन और दूरबीन विधि से ज्यादा कारगर साबित हो रही है।
सात करोड़ में है एआई आधारित रोबोट
मेड इन इंडिया रोबोट को एआई से जोड़ा गया है, इसकी कीमत करीब सात करोड़ है। देश भर में यह रोबोट बड़े अस्पतालों में स्थापित किया जा रहा है। आगरा में भी जल्द रोबोटिक सर्जरी शुरू हो सकती है।