आगरालीक्स…‘मैं शपथ लेता हूं…मतदान अवश्य करूंगा’. आगरा में रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी ने स्थापना दिवस पर दिलाई मतदान की शपथ
रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी को 30 साल पूरे हो गए हैं। संस्थान ने अपना स्थापना दिवस फतेहाबाद रोड स्थित होटल ताज व्यू में मनाया। इसमें क्लब के पुराने सदस्यों ने जहां संस्मरण साझा किए वहीं क्लब के इतिहास पर चर्चा हुई। आगरा में सात मई को होने वाले चुनाव में मतदान की शपथ ली गई। क्लब के सबसे पुराने सदस्य रोटेरियन शशि शिरोमणि ने रोटरी क्लब की सदस्यता के 50 वर्ष पूरे कर लिए हैं। अन्य सदस्यों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। अधिकांश सदस्यों ने कहा कि शशि शिरोमणि जी की प्रेरणा से ही वे रोटरी में आए थे।
सबसे पुराने सदस्यों ने बताया कि 1997 में आगरा में नेत्र रोगों के लिए जांच—परख की भारी आवश्यकता थी। आंखों से जुड़ी समस्याएं लगभग हर घर में थीं। इस दौर में रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी ने यहां नेत्र रोग चिकित्सा शिविरों की शुरूआत कराई जो निरंतर आयोजित किए जाते रहे। खंदौली ब्लॉक के नगला उदैनी में एक स्कूल झोंपड़ी में चला करता था, यहां कुछ बच्चे पढ़ते थे, कोई सुविधा नहीं थी। क्लब ने इस स्कूल को गोद लिया और आज यहां 1200 छात्र पढ़ते हैं, इंटर कॉलेज बन चुका है।
क्लब अध्यक्ष डॉ. शरद गुप्ता ने रोटरी क्लब के इतिहास, सेवा कार्यों और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। सचिव डॉ. अमोल शिरोमणि ने कहा कि इस क्लब ने बीते 30 सालों में चिकित्सा शिविरों के माध्यम से लाखों लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया। पोलियो उन्मूलन में महती भूमिका रही। इसके अलावा भी तमाम सेवा कार्यों में सहयोग करता आया। रोटरी क्लब आगरा ग्रेस कीं अध्यक्ष डॉ. जयदीप मल्होत्रा ने कहा कि रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी का इतिहास गौरवान्वित करता है। इस क्लब से प्रेरित होकर हजारों लोगों ने रोटरी की सदस्यता ग्रहण की। रोटरी क्लब आगरा ग्रेस की प्रेरणा और इस क्लब के निर्माण की नींव भी इसी क्लब के माध्यम से रखी गई। रोटेरियन डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए मतदान की शपथ इस कार्यक्रम की विशेषता रही। लोगों से आग्रह किया गया कि वे मतदान अवश्यक करें।
इस अवसर पर पुराने अध्यक्षों में रोटेरियन अंबरीश पटेल, समीर गोपाल माथुर, अर्चना यादव, डॉ. डीवी शर्मा, डॉ. नीहारिका मल्होत्रा, राजीव द्विवेदी, अमिताभ, समीर राना, धीरज गोयल, राम भरोसी लाल आदि उपस्थित थे।