आगरालीक्स…आगरा के इस स्कूल में 370 बच्चों को स्वेटर दिए गए हैं. बढ़ती ठंड में नौनिहालों को राहत देने के लिए रोटरी क्लब आफ आगरा का प्रयास…
ताजगंज स्थित लोपा मुद्रा विद्या मंदिर में आज रोटरी क्लब ऑफ आगरा द्वारा रोटेरियन एल.डी. अग्रवाल जी और उनकी संस्था श्रीराम चाइल्ड वेलफेयर ट्रस्ट के सहयोग से 370 बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष रोटेरियन नम्रता पणिकर ने बताया कि रोटरी क्लब ऑफ आगरा शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय है। उनका मानना है कि आगरा के बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए हर संभव संसाधन उपलब्ध कराना क्लब की प्राथमिकता है।
स्वेटर पाकर बच्चों और उनके अभिभावकों के चेहरे खुशी से खिल उठे। श्रीराम चाइल्ड वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष रोटेरियन एल.डी. अग्रवाल ने कहा कि उनकी संस्था बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंतित है। इसके समाधान के लिए हर सप्ताह बच्चों को पौष्टिक आहार किट वितरित करने की योजना चलाई जा रही है। क्लब लर्निंग फैसिलिटेटर रोटेरियन राजीव लोचन भारद्वाज ने जानकारी दी कि रोटरी क्लब ऑफ आगरा द्वारा कल डिगनेर स्थित आश्रय स्पेशल स्कूल एवं हॉस्टल में विशेष रूप से सक्षम बच्चों के लिए एक वाशिंग मशीन और एक आरओ वॉटर प्यूरीफायर प्रदान किया जाएगा।
विद्यालय के सचिव मलखान तोमर ने क्लब के सदस्यों की उदारता और विद्यालय में उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में क्लब के पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन विनोद गुप्ता एवं रोटेरियन राजेश जैन, रोटेरियन मुकेश चतुर्वेदी, रोटेरियन मनोज आर. कुमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।