आगरालीक्स…आगरा में स्त्रीधन पर हुई चर्चा. कहा—किसी महिला को बचपन से लेकर जो भी चीजें मिलती हैं, वह स्त्रीधन के दायरे में आती हैं. इनमें नकदी से लेकर सोना, हर तरह के तोहफे, संपत्तियां और बचत भी शामिल…
रोटरी क्लब ऑफ़ आगरा रॉयल द्वारा आज प्रातः खेलगाँव में महिलाओं के अधिकार पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। क्लब अध्यक्ष संगीता अग्रवाल द्वारा सभी सदस्यों एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि सामाजिक सरोकारों पर जागरूकता फैलाने हेतु क्लब निरंतर प्रयासरत हैं। मुख्य वक्ता वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट संजीव महेश्वरी ने बताया कि स्त्रीधन में किसी महिला को बचपन से लेकर जो भी चीजें मिलती हैं, वह स्त्रीधन के दायरे में आती हैं. इनमें नकदी से लेकर सोना, हर तरह के तोहफे, संपत्तियां और बचत भी शामिल हैं.
आसान शब्दों में कहें तो जरूरी नहीं है कि शादी के दौरान या शादी के बाद मिले इस तरह के उपहारों को ही स्त्रीधन माना जाए. उन्होंने बताया कि महिला का स्त्रीधन उसकी पूर्ण संपत्ति है. जिसे अपनी मर्जी से खर्च करने का उसे पूरा अधिकार है. इस स्त्री धन में पति कभी भी हिस्सेदार नहीं बन सकता, लेकिन संकट के समय पत्नी की रजामंदी से इसका इस्तेमाल कर सकता है. साथ ही उन्होंने सुरक्षित निवेश के साधन भी सदस्यों को समझाए। उपाध्यक्ष मीरा गुप्ता द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया गया। बैठक में अपर्णा पोद्दार, शारदा गुप्ता, संजू शर्मा, रेखा कपूर, हेमलता जैन हरसिमरन कपूर, नीतू अग्रवाल, अनीता सिंह पुंडीर, अरविंद पोद्दार, उमेश गुप्ता, प्रवीण अग्रवाल, सुनील कपूर, जतिन अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, विजय सिंह पुंडीर, आशीष अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।