Saturday , 21 December 2024
Home आगरा Agra News: Rotary’s mission and objectives reach students in Agra…#agranews
आगरा

Agra News: Rotary’s mission and objectives reach students in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में स्टूडेंट्स तक पहुंचा रोटरी का मिशन और उद्देश्य. 12 से 18 साल के बच्चों को इंटरैक्ट क्लब में शामिल होने का अवसर. एक ऐसा मंच जो दुनियाभर से उन्हें जोड़ेगा…

निःस्वार्थ सेवा की भावना से अगली पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए, रोटरी क्लब ऑफ आगरा ने द इंटरनेशनल स्कूल, आगरा में 2024 के लिए रोटरी जूनियर एंबेसडर का चयन करने के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को रोटरी के महान मिशन और वैश्विक समुदायों की सेवा के प्रति इसकी अटूट प्रतिबद्धता के बारे में शिक्षित करना था। क्लब की अध्यक्ष, रोटेरियन नम्रता पणिकर ने रोटरी के मूल सिद्धांत “स्वयं से ऊपर सेवा” पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि अन्य छात्र संगठनों के विपरीत, रोटरी इंटरनेशनल 12 से 18 वर्ष के युवाओं को इंटरैक्ट क्लब में शामिल होने का अनूठा अवसर प्रदान करता है—जो सेवा के प्रति समर्पित एक वैश्विक समुदाय है। यह मंच न केवल छात्रों को दुनिया भर में अपने साथियों से जोड़ता है बल्कि प्रभावशाली सामुदायिक सेवा के प्रति उनकी समझ को भी गहरा करता है।

उन्होंने आगे बताया कि रोटरी के माध्यम से, छात्र नेतृत्व कौशल का विकास कर सकते हैं और रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड्स और रोटरी यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम जैसे अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों में भाग लेकर अपने क्षितिज का विस्तार कर सकते हैं और वैश्विक नागरिकता को प्रोत्साहित कर सकते हैं।

पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन डॉ. आलोक मित्तल ने 1905 से चली आ रही रोटरी की समृद्ध इतिहास और इसके विविध पहलुओं पर प्रकाश डाला, जिसमें पोलियो उन्मूलन के लिए रोटरी इंटरनेशनल द्वारा शुरू किया गया विशाल वैश्विक अभियान भी शामिल है। क्लब लर्निंग फ़ैसिलिटेटर रोटेरियन डॉ. आर.एल. भारद्वाज ने छात्रों को रोटरी के मार्गदर्शक सिद्धांत, ‘फोर-वे टेस्ट’, से परिचित कराया, जो इस संगठन की आत्मा है।

इस ज्ञानवर्धक सत्र के बाद, छात्रों को यह प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया गया कि वे समाज में बदलाव लाने में कैसे योगदान कर सकते हैं, जिसमें रोटरी जूनियर एंबेसडर की प्रतिष्ठित उपाधि के लिए प्रतिस्पर्धा की गई। कक्षा 7 की प्रतिभाशाली छात्रा, आराधिता शर्मा, विजेता के रूप में उभर कर सामने आईं और उन्हें रोटरी जूनियर एंबेसडर ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। एक महत्वपूर्ण घोषणा में, स्कूल के प्रबंध निदेशक, रोटेरियन संजय कालरा ने स्कूल में एक इंटरैक्ट क्लब स्थापित करने की योजना का खुलासा किया, जो छात्रों को इंटरैक्टर्स के वैश्विक नेटवर्क से जुड़ने का अमूल्य अवसर प्रदान करेगा। स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अभय माथुर ने रोटरी क्लब ऑफ आगरा का उनके छात्रों को यह समृद्ध अनुभव प्रदान करने और रोटरी के मिशन से गहरा संबंध स्थापित करने के लिए हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया। क्लब के कार्यकारी सचिव रोटेरियन मनोज आर. कुमार और युवा सेवा निदेशक रोटेरियन विनोद गुप्ता भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Related Articles

आगरा

Agra News: Development work worth more than six crores will be done in PP Nagar…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के पीपी नगर कॉलोनी में पहुंची मेयर. क्षेत्रवासियों ने बताईं अपनी...

आगरा

Agra News: Shyam Sevaks of Agra offered 1.25 kg silver Chhatra, dress and 56 bhog at Khatu Dham…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के श्याम सेवकों ने खाटू धाम में अर्पित किया सवा किलो...

आगरा

Agra News: Tribute paid to Rafi Sahab on his 100th birth anniversary through his songs…#agranews

आगरालीक्स…तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे…रफी साहब की 100वीं जयंती पर उनके...

आगरा

Agra News: Batch of 1999 of St. Peter’s College organizes Silber Jubilee Reunion…#agranews

आगरालीक्स…25 साल बाद मिले स्कूली साथी तो खुशियां हुई चौगुनी. सेंट पीटर्स...