Agra News: Rotary Club Neo and Veterinary Club celebrated the country’s biggest festival with pomp…#agranews
आगरालीक्स…रोटरी क्लब नियो और वेटरनरी क्लब ने धूमधाम से मनाया देश का सबसे बड़ा त्योहार…
रोटरी क्लब आगरा नियो व आगरा वेटरनरी क्लब ने डॉ दोनेरिया डॉग क्लीनिक, सेक्टर-11, आवास विकास कॉलोनी, आगरा में 78 स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण समारोह मनाया. यह ऐतिहासिक घटना ब्रिटिश शासन के विरुद्ध एक स्थायी संघर्ष की समाप्ति का सम्मान करती है. चूंकि, देश अपने स्वतंत्रता नायकों का सम्मान कर रहा है और बेहतर भविष्य की आशा कर रहा है। इस वर्ष का उत्सव देशभक्ति, एकता और प्रगति के धागों से बुना हुआ एक जीवंत चित्रपट होगा.
क्लब अध्यक्ष रो डॉ अशोक दोनेरिया, सचिव रोटरी क्लब आगरा नियो रो. यतेश कुमार सिंह व आगरा वेटरनरी क्लब सचिव डॉ वाई एस तोमर ने संयुक्त रूप से तिरंगा फहराया. इस दौरान क्लब सदस्य रो. अरुण सिंह, रो. डॉ. रजनीश कुमार सिंह, रो. डॉ. अभिनव चतुर्वेदी, रो. अनिल गोयल, रो. लकी बंसल, रो. पवित्र शर्मा, रो. मुकेश सक्सेना, रो. डॉ डी.के.शर्मा, रो. डॉ. कुशल सिंह मौजूद रहे. इस अवसर पर डॉ ब्रह्मानंद गोयल, सचिव डॉ वाई एस तोमर, कोषाध्यक्ष डॉ. डी एन लवानिया, डॉ संजय शल्या, डॉ एस.पी. सिंह, डॉ. एच ए तिवारी, डॉ डी.के.शर्मा. का सहयोग रहा.