आगरालीक्स… आगरा में आज से एमजी रोड पर नई व्यवस्था। पार्किंग स्थल बनाए गए। खबर पढ़कर ही शॉपिंग करने निकलें।
दीपावली के चलते आगरा में 14 नवंबर तक एमजी रोड के साथ ही पुराने बाजार शाहगंज में रूट डायवर्जन के साथ ही नई व्यवस्था लागू की गई है। एमजी रोड पर बड़ी संख्या में शोरूम हैं, यहां शॉपिंग करने के लिए लोग कार से आते हैं। पार्किंग की व्यवस्था नहीं है, इसके चलते सड़क पर ही गाड़ी खड़ी कर देते हैं और जाम लग जाता है। इसे देखते हुए दीवानी चौराहे से स्पीड कलर लैब तक एमजी रोड पर दोपहर तीन से रात 11 बजे तक गाड़ी पार्क नहीं होगी। इसके लिए दो टीएसआई, आठ हेड कांस्टेबल, 24 होमगार्ड की डयूटी लगाई गई है।
एमजी रोड के लिए पार्किंग
नगर निगम परिसर, सूरसदन पार्किंग के साथ ही दीवानी चौराहे के पास अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
शाहगंज के लिए कल से रूट डायवर्जन
शाहगंज बाजार में सात नवंबर से रूट डायवर्जन किया गया है। कोई भी वाहन शाहगंज बाजार में नहीं जाएगा, तहसील सदर में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।