आगरालीक्स…. आगरा में पुरुषोत्तम मास के द्वितीय सोमवार पर रूट डायवर्जन किया गया है। शिव मंदिरों में भीड़ रहेगी, इसे देखते हुए सुबह चार जे से रूट डायवर्जन रहेगा। जानें
आगरा में पुरुषोत्तम मास के द्वितीय सोमवार पर श्री मनकामेश्वर मंदिर, रावली मंदिर, ब्लकेश्वर मंदिर, कैलाश मंदिर, राजेश्वर मंदिर के साथ ही पृथ्वीनाथ मंदिर में सुबह से रात तक भीड़ रहेगी। इसके लिए रूट डायवर्जन किया गया है। मंदिरों में भी व्यवस्था बदली गई है, श्री मनकामेश्वर मंदिर में प्रवेश और निकास द्वारा अलग अलग किए जाएंगे। इसी तरह से अन्य शिव मंदिरों में दर्शन के लिए अलग अलग व्यवस्था बनाई गई है।

