आगरालीक्स …आगरा में आज प्रभु श्री राम माता सीता से विवाह करने के लिए रामबारात लेकर निकलेंगे। इसके लिए रूट डायवर्जन किया गया है।
आगरा के श्री रामलीला महोत्सव में मंगलवार शाम को प्रभु श्री राम श्री मनकामेश्वर मंदिर से रामबारात लेकर निकलेंगे। रामबारात में झांकियों के साथ ही प्रभु श्री राम का रथ भी आकर्षण का केंद्र होगा। रजास्थानी थीम पर इसे बनाया गया है, रथ करीब 18 फीट का है, जबकि लक्ष्मण जी के रथ पर शेषनाग आग उलगेगा। भरत और शस्त्रुधन का रथ 14 फीट का है। सबसे पहले गणेश जी की सवारी निकलेगी और सबसे अंत में प्रभु श्री राम अपने भाईयों के साथ निकलेंगे।
आज शाम से रामबारात के लिए ये रूट रहेंगे बंद
घटिया आजम खां से बेलनगंज
मदीना तिराहे से मनकामेश्वर मंदिर
हाथी घाट से आगरा फोर्ट, छत्ता बाजार से कचहरी घाट
छत्ता एसीपी कार्यालय से बेलनगंज
हींग की मंडी से फव्वारा, हॉस्पिटल रोड