आगरालीक्स …आगरा में दो दिन बड़े स्तर पर रूट डायवर्जन किया गया है। बल्केश्वर मेला और परिक्रमा के चलते बाइक, कार के प्रवेश पर रोक। सबसे ज्यादा परेशानी सोमवार को स्कूल जाने वाले बच्चों को होगी। जानें डायवर्जन।
आगरा में सावन के दूसरे सोमवार पर बल्केश्वर मंदिर पर मेला लगेगा, दूसरे सोमवार को ही शहर के चारों कोनों पर बने शिवालय की परिक्रमा लगती है। परिक्रमा रविवार शाम को शुरू हो जाती है। ऐसे में रविवार शाम चार बजे यानी 24 जुलाई से शहर के अंदर और बाहर रूट डायवर्जन किया गया है। यह रूट डायवर्जन सोमवार को कार्यक्रम समाप्ति तक रहेगा।
दो दिन तक लोगों को होगी परेशानी
बल्केश्वर मंदिर मेला और चारों शिव मंदिर की परिक्रमा के चलते दो दिन तक लोगों को आवागमन में परेशानी होगी। सोमवार को स्कूल वैन और बस भी नहीं आ जा सकेंगी, इससे बच्चों को स्कूल जाने में समस्या आएगी। इससे लेकर परिजन परेशान हैं।
24 जुलाई को होगा मेले का शुभारंभ
सावन के दूसरे सोमवार पर बल्केश्वर मंदिर पर मेला लगता है। 24 जुलाई रविवार को मेले का शुभारंभ होगा, अभी से मेले की तैयारी शुरू हो गई है।