आगरालीक्स ….आगरा में एयरपोर्ट के विस्तार के लिए 123 करोड़ रुपये मिले हैं। धनौली मार्ग पर एंट्री गेट बनेगा। यात्री क्षमता बढ़ाकर 500 की जाएगी। 29 अक्टूबर से अहमदाबाद और जयपुर के लिए फ्लाइट भी शुरू हो रही है।
आगरा के खेरिया एयरपोर्ट में एक अरब से नया सिविल एन्क्लेव बन रहा है, इसे धनौली, बल्हैरा, अभयपुरा गांव की 23 हेक्टेयर भूमि खरीदी जा चुकी है। अब यहां एयरपोर्ट का विस्तार करने के साथ ही टैक्सी ट्रैक भी बनेगा। इसके लिए शासन से 123 करोड़ रुपये मिल गए हैं। एडीए के भूमि अध्याप्ति अजय कुमार का कहना है कि एक सप्ताह में 123 करोड़ रुपये से 37 हेक्टेयर जमीन खरीदी जाएगी।
आगरा से जयपुर और अहमदाबाद के लिए 29 अक्टूबर से फ्लाइट
आगरा से जयपुर और अहमदाबाद के लिए 29 अक्टूबर से फ्लाइट शुरू हो रही है। अभी तक आगरा से मुंबई, बेंगलूरू, भोपाल और लखनऊ के लिए फ्लाइट है। 29 अक्टूबर से आगरा से जयपुर और अहमदाबाद के लिए हर रोज फ्लाइट मिलेगी। लखनऊ की फ्लाइट भी हर रोज की जा रही है।