आगरालीक्स …Agra News : आगरा में निखिल होम एसोसिएट की कुर्क किए गए निखिल पार्क रॉयल के टावर ए की नीलामी होगी। 18 करोड़ 64 लाख 76 हजार रुपये मूल्यांकन किया गया है। ( Agra News : Rs 18 crore Nikhil Park Royal Tower A auction Today)
नीलाम अधिकारी, तहसीलदार सदर अविचल प्रताप सिंह के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण लखनऊ (यूपी रेरा) के बकाएदार निखिल होम एसोसिएट द्वारा शैलेन्द्र अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय किशन लाल अग्रवाल निवासी 33/23 कोठी नं0 18 किशन नगर बल्केश्वर आगरा व मॉ मंशा देवी सहकारी आवास समिति लिमिटेड द्वारा शैलेन्द्र अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय ओम प्रकाश अग्रवाल निवासी बी-13 निर्भय नगर गैलाना रोड़ आगरा के विरूद्ध 39 वसूली प्रमाण पत्र प्राप्त हुये थे।
जिनकी बकाया धनराशि दिनांक 30 सितंबर के ब्याज सहित 23 करोड़ 06 लाख 30563 रुपये है। बाकीदार बिल्डर द्वारा बकाया धनराशि का भुगतान न किये जाने के कारण बाकीदार बिल्डर की अचल सम्पत्ति निखिल होम एसोसिएट की निखिल पार्क रॉयल खसरा सं 209-210, चमरौली 125 फीट ताजनगरी द्वितीय फेस, शमशाबाद रोड़, आगरा को दिनांक 5 जुलाई को कुर्क कर लिया गया है। इसमें टावर ए नीलाम किया जाएगा, टावर ए की मूल्यांकन राशि 18 करोड़ 64 लाख 76 हजार रुपये है।