आगरालीक्स…. आगरा के कारोबारियों की कार से 3.22 करोड़ की चांदी जब्त, जीएसटी के साथ ही आयकर विभाग की टीम जांच में जुटी।
मध्य प्रदेश में चुनाव के चलते बाहर से आने वाली गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है। बुधवार रात मध्य प्रदेश के सागर के मालथौन थाना पुलिस अटा सीमा पर चेकिंग कर रही थी, आगरा नंबर की ईको स्पोटर्स गाड़ी को टीम ने रुकवा लिया।
3.22 करोड़ की चांदी मिली
सागर पुलिस द्वारा जारी किए गए प्रेसनोट में कहा गया है कि कार में बेलनगंज निवासी मेश गोयल और गिरधर कॉलोनी निवासी अमित अग्रवाल थे, दोनों ने खुद को चांदी कारोबारी बताया। उन्होंने बताया कि उनकी ओम हनु एंटरप्राइजेज के नाम से फर्म है, वे चांदी की पायल, चेन, ब्रेसलेट के पैकेट लेकर विजयवाड़ा और हैदराबाद जा रहे थे। टीम ने 4.67 क्विंटल के चांदी की ज्वैलरी जब्त की है, इसकी कीमत करीब 3.22 करोड़ बताई जा रही है। चांदी कारोबारियों ने कुछ कंप्यूटर जनरेटेड बिल भी दिखाएं हैं टीम जांच में जुटी है। जीएसटी के साथ ही आयकर विभाग की टीम भी जांच कर रही है।