आगरालीक्स…Agra News : आगरा में डिलीवरी के दौरान ब्लीडिंग से महिला की मौत के मामले में परिजनों को 6.93 लाख रुपये देने के आदेश। ( Agra News : Rs 6.93 Lakh to family members of woman died after delivery in Hospital in Agra #Agra )
टूंडला, फिरोजाबाद के सरस्वती नगर के रहने वाले यतेंद्र कुमार के अनुसार, 31 जुलाई 2018 में पत्नी प्रीति को प्रसव कराने के लिए प्रोफेसर कॉलोनी, कमला नगर स्थित सहारा मेडिसिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। सिजेरियन डिलीवरी के लिए 55 हजार रुपये जमा कराए गए।
खून लाने के लिए कहा, ओटी में म्रत पड़ी थी प्रीति
रात 12.30 बजे डॉक्टर ने उनसे कहा कि खून ले आएं, जब उन्होंने आपरेशन थिएटर के अंदर जाकर देखा तो प्रीति म्रत पड़ी हुई थी और चारों तरफ खून बिखरा हुआ था। पुलिस और सीएमओ को सूचना दी गई। इस मामले में डॉक्टर और हॉस्पिटल के प्रोफेशनल इंडेमिनीटी पालिसी में बीमित होने पर बीमा कंपनी यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस को विपक्षी बनाकर उपभोक्ता विवाद प्रतिपोष आयोग प्रथम में वाद दायर किया था।
6.93 लाख रुपये दिलाने के आदेश
उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष ने यूनाइटेड इंश्योरेंस कंपनी से म्रतका के परिजनों को 6.93 लाख रुपये दिलाने के आदेश दिए हैं।