Agra News : Ruckus in award ceremony in star Hotel in Agra #Agra
आगरालीक्स …Agra News : आगरा में पैसे देकर अवार्ड दिलवाए जा रहे हैं। एक सितारा होटल में अभिनेत्री के हाथों अवार्ड दिलाने के कार्यक्रम में जमकर हंगामा, मारपीट। वीडियो देखें। ( Agra News : Ruckus in award ceremony in star Hotel in Agra)
आवास विकास कॉलोनी के रहने वाले विमल कुमार अग्रवाल ने थाना ताजगंज में तहरीर दी है। इसमें कहा है कि सोमवार को होटल जेपी पैलेस में दिल्ली की इवेंट कंपनी द्वारा मिस्टर एंड मिस भारत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें अभिनेत्री काजल अग्रवाल से अवार्ड भी दिलवाए जाने थे।
अवार्ड दिलवाने के लिए 35 हजार रुपये लिए
विमल कुमार अग्रवाल का आरोप है कि अभिनेत्री काजल अग्रवाल से अवार्ड दिलवाने के लिए आयोजकों का फोन आया और 35 हजार रुपये में अवार्ड दिलवाने के लिए कहा गया। उन्होंने अपने एक परिचित को अवार्ड दिलवाने के लिए पांच हजार रुपये एडवांस दे दिए, परिचित को लेकर होटल पहुंच गए। शाम को कार्यक्रम शुरू हुआ और रात हो गई लेकिन अभिनेत्री काजल अग्रवाल नहीं आईं।
30 हजार रुपये न देने पर मारपीट, हंगामा
आयोजकों ने उनसे शेष 30 हजार रुपये मांगे लेकिन अभिनेत्री नहीं आईं थी इसलिए रुपये देने से इन्कार कर दिया। आरोप है कि आयोजकों ने उनके साथ मारपीट की, इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। थाना ताजगंज पुलिस का कहना है कि साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।