आगरालीक्स…आगरा बैडमिंटन लीग प्रीमियर लीग सीजन 12 सैक कावेरी वॉरियर्स की आध्यंत टाइटंस पर और आरएसवी टाइगर्स की टीसा इंस्पिरेशन स्ट्राइकर पर शानदार जीत
आगरा में विजय नगर कॉलोनी स्थित स्पोर्ट्स बज में चल रही आगरा बैडमिंटन लीग प्रीमियर लीग सीजन 12 के दूसरे दिन भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिले।
बुधवार को पहली टाई सैक कावेरी वॉरियर्स और आध्यंत टाइटंस के बीच खेला गया। जिसमें पहले मैच अंडर 17 डबल में आध्यंत टाइटंस के शुभम व सुमित ने सैक कावेरी वॉरियर्स के पंकज व शुभांश को 3-0 से हराकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
दूसरे मैच 80+ डबल में अमित उपाध्याय व सुमित कपूर ने निखिल व यश मेहता को 3-0 से हराकर स्कोर 3-3 कर दिया।
तीसरे मैच 60+ डबल में सैक कावेरी वॉरियर्स के मयंक कपूर व गुलाब ने आध्यंत टाइटंस के प्रकाश व धैर्य को 3-0 से हराकर स्कोर 6-3 कर दिया।
चौथे मैच में डबल में सैक कावेरी वॉरियर्स के सार्थक व आनंदा ने आध्यंत टाइटंस के अमन व आकाश को 3-0 से हराकर स्कोर 9-3 कर दिया।
पांचवें मैच मिश्रित युगल में सैक कावेरी वॉरियर्स के आदित्य व राधा ने आध्यंत टाइटंस के आयुष व आर्शी को 3-0 से हराया।
इस तरह सैक कावेरी वॉरियर्स की टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए ये टाई 12-3 से जीत गई। इस मुकाबले के मेन ऑफ द मैच मयंक कपूर रहे।
इससे पूर्व मंगलवार को दूसरी टाई आरएसवी टाइगर्स और टीसा इंस्पिरेशन स्ट्राइकर के बीच खेला गया। जिसके पहले मैच मिक्सड डबल्स में आरएसवी टाइगर्स के मोक्ष और संघमित्रा ने टीसा के निष्कर्ष और आराध्या की जोड़ी को 2-1 से हराकर अपनी टीम को पहली जीत हासिल कराई।
दूसरे मैच मेंस डबल्स में आरएसवी टाइगर्स के मानवा आदित्य व रजत ने नंदी रावत व नितिन वर्मा की जोड़ी को 3-0 से हराकर स्कोर 5-1 कर दिया।
तीसरे मैच 80 + डबल्स में आरएसवी टाइगर्स के नीरज जैन व अजय महाजन की जोड़ी ने टीसा इंस्पिरेशन स्ट्राइकर के राजीव यादव व दिनकर को 3-0 से हराकर स्कोर 8-1 कर दिया।
चौथे मैच में अंडर 17 डबल में टीसा इंस्पिरेशन स्ट्राइकर के अक्षत व वंश ने आरएसवी टाइगर के अक्षत व अंकुर को 3-0 हराकर अपनी टीम को 4 प्वाइंट पे पहुंचा दिया। और स्कोर 8-4 हो गया।
पांचवें मैच 60+ डबल्स में आरएसवी टाइगर के आशीष व प्रणव ने टीसा इंस्पिरेशन स्ट्राइकर के राहुल पालीवाल व निष्कर्ष को 2-1 से हराया। इस तरह आरएसवी टाइगर्स की टीम ये टाई 10-5 से जीतने में कामयाब रही।
इस अवसर पर श्री महेश नौटियाल (जिला जज) अपर आयुक्त श्री मारुति शरण चौबे (जीएसटी), श्रीमती रितु सिंह (डिप्टी कमिश्नर, GST),आगरा बैडमिंटन संघ के चेयरमैन विनोद सीतलानी, सचिव राहुल पालीवाल, कोषाध्यक्ष आसिफ अली, ऑर्गेनाइजर सचिव संजीव रावत, कन्वेनर निश्चल जैन, सह कोषाध्यक्ष पवन मंगल, टीम ऑनर हृदय नारायण सिंह, मीना तरकर, एच. एस. तरकर, दिनकर खनूजा, संजय कालरा, रुचि चौधरी, मयंक शर्मा, अंजना शर्मा, रवि जैन इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
निर्णायक मंडल में एम पी भल्ला (चीफ रेफरी), संतोष कुमार तिवारी, वर्षा चाहर एवं प्रणव कुमार अंपायर की भूमिका निभा रहे हैं।