आगरालीक्स…मां मैं आपके पास आ रहा हूं…पापा मुझे माफ कर देना यह लिखकर जीएनएम छात्र ने लगा ली फांसी…
आगरा के शास्त्रीपुरम में जीएनएम के एक छात्र ने सुसाइड कर लिया है. छात्र अपनी मां की मौत से दुखी था जिनका एक महीने पहले ही निधन हुआ था. सुसाइड से पहले युवक ने सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें उसने लिखा है कि पापा मुझे माफ कर देना….मां मैं आपके पास आ रहा हूं. युवक एटा का रहने वाला था और आगरा में किराए पर रह रहा था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को इसकी जानकारी दी है.
मृतक छात्र का नाम युवराज था और वह एटा के मिरहची का रहने वाला था. उसके पिता नन्नू लोधी किसान हैं. युवराज आगरा में रहकर जीएनएम की पढ़ाई कर रहा था. इसके लिए वह सिकंदरा थाना क्षेत्र के शास्त्रीपुरम बी ब्लॉक में किराये के मकान में अपने दोस्त अवधेश के साथ रहता था. बीते 25 नवंबर को उसने फाइनल ईयर का एग्जाम भी दिया था और उसका परिणाम भी आने वाला था. यहां रहकर वह पढ़ाई के साथ एक अस्पताल में जॉब भी कर रहा था.
परिजनों के अनुसार एक महीने पहले उसकी मां लालो देवी का बीमारी के चलते निधन हो गया था. छह जनवरी को दादी का भी स्वर्गवास हो गया. इससे युवराज काफी दुखी था. मंगलवार रात को 8 बजे उसने पिता से बात की बाद में अपने जीजा से भी बात की. रूम पर वह अकेला था और उसका दोस्त नाइट ड्यूटी पर गया था. सुबह जब अवधेश कमरे पर आया तो उसने युवराज का शव रोशनदान से बंधे कपड़े से फंदे पर लटका देखा. यह देखते ही उसकी चीख निकल गई. सूचना पर पुलिस आ गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. यह एक कापी पर लिखा था जिसमें उसने लिखा था कि पापा मुझे माफ कर देना, मां मैं आपके पास आप रहा हूं. सूचना पर परिजन भी आ गए. बताया जाता है कि परिवार की स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है.