आगरालीक्स…आगरा में साईं झूलेलाल के चालीहा महोत्सव को धूमधाम से मनाया. विश्व सिंधी सेवा संगम आगरा की वूमेंस विंग ने छेज सिंधी डांस कर मनाया उत्सव
साईं झूलेलाल के चालीहा महोत्सव की धूम पूरे भारत में छाई हुई है। इसमें उनके भक्त चालीस दिन व्रत रखकर पूजा अर्चना करते हैं। नदी किनारे जाकर कर जल में बहराने का विसर्जन करते हैं। विश्व सिंधी सेवा संगम आगरा की वूमेंस विंग ने कमला नगर स्थित झूलेलाल मंदिर में बड़े ही धूम धाम से बहराना साहिब रखाया और छेज सिंधी नृत्य कर झूलेलाल का ये उत्सव मनाया।

अध्यक्ष सोनिया मोहनानी, डायरेक्टर वर्षा वंजानी, उपाध्यक्ष जिया रमेत्री, सचिव कशिश नैनानी, दीपा लालवानी, पलक मतलानी, हेमा सुखेजा, लता दौलतानी, अनु आसवानी, मीना वंजानी, जयश्री मोटवानी ने मिलकर कार्यक्रम को भव्य रूप दिया। ललिता करमचंदानी के सिंधी पंजड़ों पर सभी ने झूमकर छैज लगाई। प्रिया भगतानी ने बहराना साहिब की ज्योत प्रज्ज्वलित की। अंत में आरती पल्लव के बाद प्रसाद वितरण किया गया।