आगरालीक्स….आगरा में आतिशबाजी की बिक्री हुई शुरू. ग्रीन पटाखें ही बिक रहे हैं. जानिए कहां—कहां और कितनी दुकानें लगी हैं आतिशबाजी की
आगरा में आतिशबाजी की बिक्री शुरू हो गई है. आगरा के 9 स्थानों पर आतिशबाजी की दुकानें सजाई गई हैं. आज से लोगों का पहुंचना भी शुरू हो गया है. प्रदूषण के स्तर को कंट्रोल में रखने के लिए ग्रीन क्रैकर्स की बिक्री ही की जा रही है. अस्थाई लाइसेंस जारी करके ग्रीन क्रैकर्स की बिक्री करने की शर्त रखी गई थी. इसके साथ ही जिस नाम से लाइसेंस जारी किया गया है, वही दुकान से बम पटाखों की बिक्री कर सकेगा. दुकान वालों ने इसके लिए अग्निशमन से एनओसी भी ली है.
यहां लगी हैं आतिशबाजी की दुकानें
कोठी मौनाबाजार का खाली मैदान में- 100 दुकानें
जीआईसी का खाली मैदान में- 35 दुकानें
सेक्टर 11 व 15 का पार्क थाना सिकन्दरा में -50 दुकानें
बैप्टिस्ट हायर सेकेन्ड्री स्कूल का खाली मैदान में- 15 दुकानें
कम्पनी गार्डन का खाली मैदान सदर में- 17 दुकानें
तालाब किनारे रूनकता में-20 दुकानें
बाईपास रोड अब्बूलाला की दरगाह का खाली मैदान में- 06 दुकानें
शक्ति नगर, खाली मैदान थाना सदर बाजार में -15 दुकानें
मेहताबाग पार्किंग के सामने खुले मैदान में -80 दुकानें