Agra News: Sangeet Natya Akademi’s chairperson’s health deteriorates in G20 meeting…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में जी20 बैठक में संगीत नाट्य अकादमी की चेयरपर्सन की बिगड़ी तबियत. सीने में उठा दर्द…हार्ट अटैक की आशंका में दिल्ली किया रेफर
आगरा के होटल ताज कन्वेंशन में रविवार को जी20 देश के प्रतिनिधि की बैठक में संगीत नाट्य अकादमी की चेयरपर्सन डॉ. संध्या पुरेचा की अचानक तबियत खराब हो गई. उनके सीने में तेज दर्द उठा जिसके बाद आनन—फानन में उन्हें पहले होटल में ही प्राथमिक उपचार दिया गया जिसके बाद फतेहाबाद रोड स्थित शांति मांगलिक अस्पताल ले जाया गया. यहां चिकित्सकों ने उनका उपचार किया लेकिन शाम को डॉक्टरों ने डॉ. संध्या पुरेचा को दिल्ली के अपोलो हस्पिटल में रेफर कर दिया. हार्ट अटैक की आशंका जताई गई है.
दोपहर तीन बजे के करीब बैठक में डॉ. संध्या पुरेचा के सबसे पहले सिर में तेज दर्द हुआ और उसके बाद उल्टी हुई और बेचैनी होने लगी. होटल में जब उनका चेकअप किया गया तो ब्लड प्रेशन बढ़ा हुआ था. यहां ईसीजी करने के बाद उन्हें एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस के जरिए शांति मांगलिक अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों की टीम ने सीटी स्कैन के साथ ही ब्लड की जांच कराई गई. एंजाइम का स्तर सामान्य से कई गुना अधिक होने के कारण आगे की जांच और इलाज के लिए डॉक्टरों की टीम के साथ उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल रेफर किया गया.