Sunday , 2 March 2025
Home आगरा Agra News: Satsangis open challenge to administration, started re-installing gates…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra News: Satsangis open challenge to administration, started re-installing gates…#agranews

आगरालीक्स…आगरा प्रशासन को सत्संगियों की चुनौती. दिन में प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गेट, तो पुलिस के जाते ही शाम को सत्संगियों ने फिर से लगाना किया शुरू..देखें वीडियो

दयालबाग में राधास्वामी सत्संग सभा लगातार प्रशासन को चुनौती देने का काम कर रहा है. सुबह जहां प्रशासन ने पुलिसफोर्स के साथ सरकारी जमीन पर राधास्वामी सत्संग सभा द्वारा किये गए कब्जे को ध्वस्त कर दिया तो वहीं पुलिस के जाते ही शाम होने के बाद सत्संगियों द्वारा फिर से गेट लगाना शुरू कर दिया है. पुलिस की मौजूदगी तक सत्संगियों ने कुछ नहीं किया लेकिन यहां से जैसे ही अधिकारी हटे तो सत्संग सभा ने फिर से अपना कब्जा जमाना शुरू कर दिया है. पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से सत्संगियों में आक्रोश है.

जहां प्रशासन ने गेट हटाए थे वहां पहले सत्संगियों ने तार बांध दिए तो रात होने के बाद गेट को फिर से लगाना शुरू कर दिया. रास्ता फिर से रोक दिया गया है और यहां से किसी भी आम आदमी को गुजरने नहीं दिया जा रहा है. मौके पर कोर्ठ पुलिस, प्रशासन या सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए मौजूद नहीं है. बताया गया है कि क्षेत्र के मौजा जगनपुर और खासपुर गांव में गेट तोड़े जाने के बाद राधास्वामी सत्संग सभा के हजारों लोगों को मौके पर भेजा गया. बताया जाता है कि जिस रास्ते से प्रशासन ने गेट को हटाया वहां से एक छात्र निकलकर जा रहा था जिससे गुस्साए सत्संगी छात्र से चिढ़ गए और उसके साथ मारपीट कर दी. हालांकि इस संबंध में किसी भी प्रकार की कोई शिकायत पुलिस में नही की गई है.

आगरा में शनिवार सुबह जिला प्रशासन की टीम पुलिस फोर्स और बुलडोजर को लेकर दयालबाग पहुंची। यहां सबसे पहले दयालबाग मार्ग पर डीईआई के इंजीनियरिंग कैंपस से आगे खेल के मैदान पर लगी दीवार को ध्वस्त कर दिया। इसके साथ ही दयालबाग में जहां जहां सत्संगियों द्वारा खेल के मैदान, रास्ते, नहर की जगह पर कब्जा किया गया है। गेट लगा दिया है उसे ध्वस्त किया जा रहा है।

16 सितंबर को कब्जा हटाने के लिए दिया गया था सात दिन का समय
मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही जिन सरकारी जमीनों पर कब्जा किया गया है वहां से कब्जा हटाने के लिए 16 सितंबर को सात दिन का समय लिया गया था। इसके बाद भी कब्जा नहीं हटाया गया। सत्संग सभा ने कब्जा हटाने के लिए अतिरिक्त समय मांगा था, अतिरिक्त समय देने से इन्कार कर दिया गया।

सरकारी जमीनों पर किए गए कब्जों से किया बेदखल
कब्जा न हटाने पर राजस्व विभाग की टीम ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। तहसीलदार सदर रजनीश वाजपेयी द्वारा शुक्रवार देर रात राधा स्वामी सत्संग सभा के अध्यक्ष और दो उपाध्यक्ष द्वारा सरकारी जमीनों पर किए गए कब्जों से बेदखल करने के आदेश जारी कर दिए गए।

13 सितंबर को दर्ज कराया गया था मुकदमा
आगरा में दयालबाग क्षेत्र की मौजा जगनपुर, सिकन्दरपुर व खासपुर में सरकारी जमीन पर राधास्वामी सत्संग सभा द्वारा किये गये अबैध अतिक्रमण व कब्जे का तहसील प्रशासन द्वारा चिन्हांकन किया गया। इसमें नहर, खेल के मैदान, बिजलीघर, नहर की जमीन पर गेट और बाउंड्रीवाल बनाकर कब्जा करने के आरोप में थाना न्यू आगरा में मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में राधास्वामी सत्संग सभा दयालबाग, आगरा के अध्यक्ष, गुरू प्रसाद सूद, उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव तथा अन्य के विरूद्ध धारा 447 व सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 03 व 05 में थाना न्यू आगरा में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गई।

लेखपाल द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे पर इन जमीन पर गेट और बाउंड्रीवाल पर कब्जा करने के लगाए आरोप
गाटा संख्या 326, 1.5330 क्षेत्रफल, नहर की जमीन थी, इस पर गेट और बाउंड्रीवाल लगाकर कब्जा किया
गाटा संख्या 330, .5760 नहर की जमीन थी, इस पर गेट और बाउंड्रीवाल लगाकर कब्जा किया
गाटा संख्या 364, .2880 नहर की जमीन, इस पर गेट और बाउंड्रीवाल लगाकर कब्जा किया
गाटा संख्या 371, .340 नहर की जमीन पर इस पर गेट और बाउंड्रीवाल लगाकर कब्जा किया
गाटा संख्या 271, 0920 रास्ते की जमीन थी, इस पर गेट और बाउंड्रीवाल लगाकर कब्जा किया
गाटा संख्या 309, 0.8070 नहर की जमीन थी इस पर गेट और बाउंड्रीवाल लगाकर कब्जा किया
गाटा संख्या 311, 1.4980 टेनरी की जमीन थी इस पर गेट और बाउंड्रीवाल लगाकर कब्जा किया
गाटा संख्या 312, 0.1150 बिजलीघर, इस पर गेट और बाउंड्रीवाल लगाकर कब्जा किया
गाटा संख्या 308, 0.4610 खाद के गडढे की जमीन इस पर गेट और बाउंड्रीवाल लगाकर कब्जा किया
गाटा संख्या 292 1.0480 खेल का मैदान, इस पर गेट और बाउंड्रीवाल लगाकर कब्जा किया
गाटा संख्या 295, 1.8390 खेल का मैदान, इस पर गेट और बाउंड्रीवाल लगाकर कब्जा किया
गाटा संख्या 320 0.1040 रास्ते की जमीन, इस पर गेट और बाउंड्रीवाल लगाकर कब्जा किया
गाटा संख्या 297, 0़6240 रास्ता व खेल का मैदान इस पर गेट और बाउंड्रीवाल लगाकर कब्जा किया

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : 500 CNG Auto permit issue by lottery in Agra #Agra

आगरालीक्स..Agra News : आगरा में 500 सीएनजी आटो के परमिट जारी किए...

बिगलीक्स

Agra News Video : Car catches fire on Highway Service road, Etamdpur#Agra

आगरालीक्स…. Agra News Video आगरा में हाईवे के सर्विस रोड पर कार...

बिगलीक्स

TCS Company Manager Manav Sharma Death Case Agra: One more video of wife Nikita goes viral#Agra

आगरालीक्स …TCS Manager Manav Death Case Agra News Update: आगरा में टीसीएस...

बिगलीक्स

Agra News : Today Agra Temperature @ 27 Degree#Agra

आगरालीक्स ..Agra News : आगरा में धूप और बादलों की लुकाछिपी चलती...

error: Content is protected !!