Friday , 4 April 2025
Home बिगलीक्स Agra News : Save life in golden Hour #Agra
बिगलीक्स

Agra News : Save life in golden Hour #Agra

आगरालीक्स…Agra News : गोल्डन आवर में इस तरह बचाएं मरीज की जान, जानें क्या है सीएबी
Circulation (रक्त प्रवाह), Airway (वायुमार्ग), और Breathing (सांस लेना) – को, जिन्हें C-A-B कहा जाता है, विस्तार से सिखाया गया। इनका सही तरीके से उपयोग करना बेहद आवश्यक होता है, खासकर जब किसी व्यक्ति को दिल का दौरा या सांस लेने में कठिनाई हो रही हो। ( Agra News : Save life in golden Hour #Agra)

  1. वायुमार्ग (Airway) की देखभाल करना:*
    अधिकारियों को डॉ. योगिता द्विवेदी (प्रोफेसर एनेस्थीसिया विभाग एवं नेल्स ट्रेनर) द्वारा सिखाया गया कि किसी भी आपात स्थिति में वायुमार्ग को कैसे साफ और खुला रखा जा सकता है, ताकि व्यक्ति की श्वास प्रक्रिया सामान्य बनी रहे। खाने का कण या अन्य बाहरी वस्तु गले में फंसने की स्थिति में इसे हटाने के लिए सही तकनीक का अभ्यास कराया गया। इसे हेमलिच मैनुवर कहते हैं, जिसमें पेट पर दबाव डालकर फंसी हुई वस्तु को बाहर निकाला जाता है।
  2. सीपीआर (CPR) देना और इसका महत्व:*
    सीपीआर या कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (Cardiopulmonary Resuscitation) देने का सही तरीका डॉ. अनुभव गोयल (एसोसिएट प्रोफेसर, सर्जरी एवं ACLS ट्रेनर द्वारा सिखाया गया। यह एक ऐसी तकनीक है, जिसमें छाती पर दबाव डालकर दिल के दौरे के शिकार व्यक्ति को कृत्रिम श्वास दी जाती है, जिससे उसके शरीर में रक्त और ऑक्सीजन का प्रवाह बना रहता है। अधिकारियों को सीपीआर देने का सही तरीका – छाती पर दबाव देना, श्वास देना, और क्रमबद्ध तरीके से इस प्रक्रिया का पालन करना सिखाया गया। समय पर सीपीआर देने से व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है।
  1. एईडी (AED) डिवाइस और इसका उपयोग:*
    एईडी (ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफाइब्रिलेटर) एक स्वचालित उपकरण है, जो दिल की धड़कन को सामान्य करने के लिए बिजली के झटके का उपयोग करता है। डॉ. सी.पी. गौतम (एसोसिएट प्रोफेसर एंड नेल्स ट्रेनर) ने बताया कि किस प्रकार इस उपकरण का सही समय पर और सही तरीके से उपयोग करना व्यक्ति की जान बचाने में सहायक हो सकता है। अधिकारियों को इस डिवाइस का उपयोग करने की बारीकियां भी सिखाई गईं।
  2. गोल्डन ऑवर का महत्व:
    प्रशिक्षण के दौरान डॉ. करण रावत (असिस्टेंट प्रोफेसर, ट्रॉमा और सर्जरी विभाग, रोड सेफ्टी और ट्रॉमा नोडल अधिकारी ने “गोल्डन ऑवर” के महत्व पर भी विशेष ध्यान दिया जाने की बात कही। गोल्डन ऑवर वह महत्वपूर्ण समय है जिसमें अगर समय पर उपचार मिल जाए तो व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है और उसे स्थाई क्षति से बचाया जा सकता है।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Verification of Fogging in Agra#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में मच्छरों का प्रकोप है, फागिंग करने...

बिगलीक्स

Agra News : SC order to shift Petha Manufacturing unit’s of Agra#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा की पेठा निर्माण ईकाईयां को शिफ्ट करने...

बिगलीक्स

Obituaries Agra on 4th April 2025 #Agra

आगरालीक्स …आगरा में आज उठावनी, आगरालीक्स पर उठावनी प्रकाशित कराने के लिए...

बिगलीक्स

Agra News : Janani Suraksha Yojana money transfer after 48 hours of delivery#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में जननी सुरक्षा योजना में देर से भुगतान...

error: Content is protected !!