आगरालीक्स….आगरा में स्कूली बच्चों से भरी बस मार्केट के बेसमेंट में घुसी…6 बच्चे घायल. एक्सीडेंट की सूचना पर बदहवास दौड़े पैरेंट्स….बच्चों को देखकर रो पड़े…
आगरा में एक बड़ा हादसा होने से आज टल गया. केंद्रीय विद्यालय की एक मिनी बस अनियंत्रित होकर बोदला सिकंदरा रोड पर लक्ष्मी मैरिज होम के पास बनी दुकानों के बेसमेंट में जा घुसी. हादसा होने के बाद उसमें बैठे बच्चों में चीख पुकार मच गई. इधर बच्चों की गाड़ी का एक्सीडेंट होने पर लोग दौड़ पड़े बच्चों को बाहर निकाला. हादसे में छह बच्चे घायल हुए हैं. इधर बच्चों के एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही उनके परिजन बदहवास हालत में दौड़े पड़े. बच्चों को जब उन्होंने सकुशल पाया तो गले लगकर बुरी तरह से रोने लगे.
ये है मामला
कैंट स्थिति केंद्रीय विद्यालय नंबर वन की एक मिनी बस स्कूटी की छुट्टी होने के बाद सिकंदरा-बोदला रोड से जा रही थी. बस में करीब 16 बच्चे सवार थे जो कि कक्षा पांच तक के थे. बताया जाता है कि तभी सामने से एक एक्टिवा आ गई जिसे बचाने के लिए बस के ड्राइवर ने गाड़ी मोड़ी लेकिन गाड़ी अनियंत्रित होकर वहां बनी दुकानों के बेसमेंट को जाने वाली सीढ़ियों में जा घुसी. हादसा होते ही बस में बैठे बच्चों में चीख पुकार मच गई. आसपास के लोग दौड़कर वहां पहुंचे और सभी बच्चों को बाहर निकाला. जोर का झटका लगने से कई बच्चों के चोटें आ गईं.

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. जिन बच्चों को चोट आई उन्हें पास के एक निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिलाया. इधर परिजनों को सूचना मिली तो वे बदहवास हालत में दौड़े. परिजनों के होश उड़े हुए थे. हालांकि बच्चों को सकुशल पाकर उनकी जान में जान आई. जो बच्चे हॉस्पिटल में थे अभिभावक वहां पहुंचे तो बच्चों को गले लगाते हुए रो पड़े. बच्चों को सकुशल पाकर सभी ने ईश्वर का धन्यवाद दिया.