Monday , 23 December 2024
Home आगरा Agra News: School children in Agra paid tribute to the martyrdom of four Sahibzadas by forming a human chain…#agranews
आगरा

Agra News: School children in Agra paid tribute to the martyrdom of four Sahibzadas by forming a human chain…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में चार साहिबजादों की शहादत को स्कूली बच्चों ने किया नमन. भगवान टाकीज से लेकर सुभाष पार्क तक बनाई मानव श्रृंखला…

पंजाबी विरासत परिवार द्वारा श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहबजादे, माता गुजर कौर जी के बलिदान को याद करते हुए स्कूली बच्चों द्वारा मानव श्रृंखला बनाई गई. यह श्रृंखला अप्सा, नप्सा, बोसा, समाज के स्कूल एवं डीआईओएस ऑफिस के सहयोग से छोटे-छोटे स्कूली बच्चों द्वारा भगवान टॉकीज से सुभाष पार्क तक देखी गई. छोटे-छोटे बच्चे मानव श्रृंखला बनाकर चारों साहबजादों की शहादत को नमन करते हुए दिखाई दिए.

पिछले 5 वर्षों की तरह इस बार भी भी पंजाबी विरासत द्वारा शहीदों की शहादत को याद करते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। शहीदी सप्ताह के अंतर्गत सोमवार को समस्त स्कूल के बच्चों ने एक विशाल मानव श्रृंखला का आयोजन किया यह अपने आप में एक अद्भुत आयोजन था। स्पीड कलर लैब के बाहर बनाए गए मंच से शहादत से संबंधित एक नाटक प्रस्तुति छोटे-छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई। इस दौरान चारों साहिबजादे के नाम से अवार्ड भी दिए गए।

इसमें साहिबजादे बाबा अजीत सिंह अवॉर्ड गुरुनूर कौर को, साहिबजादे बाबा जुझार सिंह अवॉर्ड साक्षी सलूजा को, साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह अवॉर्ड ईरिश निझावन और साहिबजादे बाबा फतेह सिंह अवॉर्ड हर्ष नूर सिंह को दिया गया। आगरा नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने सभी को कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। इस दौरान पंजाबी विरासत परिवार की तरफ से संचालन करते हुए महामंत्री बंटी ग्रोवर ने बताया कि गुरु साहिबान और चारों साहिबजादे की शहादत के लिए ही यह कार्यक्रम होते आ रहा है। वीर महेंद्र पाल सिंह ने देह शिवा वर मोह का गायन कर संगत में जोश भर दिया। साथ ही मनकामेश्वर मंदिर के महंत योगेश पुरी ने अपने संबोधन में सभी को कहा कि आज हम यहां उन वीर सपूतों के बलिदान की याद करने आए हैं तो इतना याद रहे किसी भी विपदा में अपने धर्म का त्याग नहीं करना।

सोमनाथ धाम के योगी जहाज नाथ, डॉक्टर सिमरन उपाध्याय, अप्सा के सुशील गुप्ता, डॉक्टर गिरधर शर्मा, राहुल राज, नगर निगम के अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र यादव, सहायक नगर आयुक्त अशोक गौतम व स्वच्छता सलाहकार सरदार बलजीत सिंह व पंजाबी विरासत के अध्यक्ष पूरन डाबर, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल वर्मा, नवीन अरोरा, चरणजीत थापर, सुनील मनचंदा, नरेंद्र तनेजा, रानी सिंह, कुसुम महाजन, मन्नू महाजन, गुरमीत सिंह सेठी, कमल भाटिया, हिमांशु सचदेवा, मनु महाजन और मीडिया प्रभारी भूपेश कालरा उपस्थित रहे।

Related Articles

आगरा

Agra News: 56 Bhog of 11000 kg offered in Govardhan from Agra to….#agranews

आगरालीक्स…आगरा से गोवर्धन में 1100 चांदी की छबरियों में 11000 किलो के...

आगरा

Agra News: Instructor Dr. Ritu Gautam created awareness about meditation and yoga by organizing a camp…#agranews

आगरालीक्स…शारीरिक और मानसिक कष्टों का निवारण करता है ध्यान. प्रशिक्षिका डॉ. रीतू...

agraleaksआगरा

Agra News: Spicy Sugar gave a “spicy break” from the picnic to the pace of life…#agranews

आगरालीक्स….आगरा के दयालबाग में गुनगुनी धूप और सर्द हवाओं के बीच स्पाइसी...

आगरा

Obituaries of Agra on 23nd December 2024

आगरालीक्स..  आगरा में आज 23 दिसंबर को 2024 को उठावनी और शोकसभा, आगरालीक्स पर...