आगरालीक्स…आगरा में भारी बारिश को देखते हुए स्कूल बंद करने के आदेश जारी. कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूल रहेंगे बंद…
आगरा में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए हैं। आगरा में 12 वीं कक्षा तक के सभी स्कूल दो दिन बंद रहेंगे। डीआईओएस मनोज कुमार का कहना है कि आगरा में दो दिन तेज बारिश की संभावना है। इसे देखते हुए नर्सरी से लेकर 12 वीं तक के सभी स्कूल 10 और 11 अक्टूबर को बंद रहेंगे।
सभी बोर्ड के मिशनरी, कान्वेंट और परिषदीय स्कूल रहेंगे बंद
डीआईओएस द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि सभी बोर्ड के मिशनरी, कान्वेंट और परिषदीय स्कूलों को बारिश और जलभराव के चलते बंद रखने के आदेश दिए हैं। 10 और 11 अक्टूबर को कोई स्कूल नहीं खुलेगा, स्कूल खोलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।