One Nation One Election Bill introduced in Parliament, BJP issued
Agra News : Security agency owner arrest in Agra #Agra
आगरालीक्स…Agra News : आगरा में घर की देखरेख से लेकर आफिस की सुरक्षा सिक्योरिटी एजेंसी को दी जा रही है। पुलिस ने एक्सीलेंट सर्विसिस सिक्योरिटी एजेंसी का संचालक अरेस्ट। ( Agra News : Security agency owner arrest in Agra #Agra )
आगरा में सिक्योरिटी एजेंसियों पर लोगों की निर्भरता बढ़ती जा रही है। घर की सिक्योरिटी से लेकर कार्यालय में सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी एजेंसी द्वारा गार्ड तैनात किए जा रहे हैं। पिछले दिनों पुलिस की बैठक में सिक्योरिटी एजेंसी के रजिस्ट्रेशन और काम करने वाले गार्ड के पुलिस सत्यापन को लेकर अभियान चलाने की रणनीति बनाई गई।
सिक्योरिटी एजेंसी का संचालक अरेस्ट
अपर पुलिस आयुक्त प्रोटोकॉल पूनम सिरोही के निर्देशन में सिक्योरिटी एजेंसियों की जांच के लिए अभियान शुरू किया गया है।अपर पुलिस आयुक्त प्रोटोकॉल पूनम सिरोही का मीडिया से कहना है कि सिक्योरिटी एजेंसी का पसारा सेल में पंजीकरण होना चाहिए, पंजीकरण होने पर गार्ड का पुलिस सत्यापन कराया जाता है तो मुकदमा तो नहीं हैं। आपराधिक छवि तो नहीं है। इसी के तहत कुआंखेड़ा, ताजगंज में टीम जांच के लिए पहुंची। यहां गांव में एक्सीलेंड सर्विसिस सिक्योरिटी एजेंसी का कार्यालय है। जांच में सामने आया कि सिक्योरिटी एजेंसी का पसारा एक्ट के तहत पंजीकरण नहीं है। संचालक योगेश कुमार को मुकदमा दर्ज कर अरेस्ट कर लिया है।