Agra News: Security tightened in Agra for Holi and Shab-e-Barat…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में होली और शब ए बरात को लेकर हाई अलर्ट. सुरक्षा कड़ी. रात को निकले शब ए बरात के जुलूस तो सुबह होगी होली..
आगरा में होली और शब ए बरात को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है और दोनों ही त्योहारो को शांतिपूर्वक मनाए जाने को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सुरक्षा व्यवस्था आगरा में अलर्ट पर रखी गई है. शब ए बरात और होली एक साथ पड़ने पर सुरक्षा और कड़ी की गई है. पुलिस अधिकारियों द्वारा लगातार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है. इसके अलावा रात को के समय भी गश्त को बढ़ाया गया है.
बता दें कि 7 मार्च को शब ए बारात के जुलूस निकाले जाएंगे तो वहीं होलिका दहन भी होगा. इसके अलावा 8 मार्च की सुबह होली भी खेली जाएगी. इसको लेकर पुलिस काफी चौकन्नी है और त्योहार पर किसी भी समुदाय को कोई परेशानी न हो इसके लिए पीस कमेटी की और से बैठकों का भी दौर जारी है और सभी धर्मगुरुओं से भी पुलिस बैठक कर रही है. दोनों त्योहारों को देखते हुए अतिसंवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त फोर्स लगाया जाएगा. शहर में संदिग्ध एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों की भी चेकिंग होगी. होली पर भड़कीले और अश्लील गाने चलाने पर भी रोक रहेगी.