Agra News: Falgun Nishan Yatra started with much fanfare in Agra. A grand welcome to travel from place to place in the city…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में धूमधाम से निकली फाल्गुन निशान यात्रा. शहर में जगह-जगह यात्रा का भव्य स्वागत किया गया, बड़ी संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल
श्री श्याम प्रेमी सेवक परिवार की ओर से सोमवार को तीसरी फाल्गुन निशान यात्रा बड़े ही धूमधाम से निकाली गई। राधा कृष्ण मंदिर,परशुराम चौक के पास से यात्रा का शुभारंभ हुआ।डॉ योगेश बिंदल,डॉ अलका बिंदल और श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन शर्मा ने हरी झंडी दिखाई।आवास विकास कॉलोनी होते हुए हलवाई की बगीची,मदिया कटरा,हरीपर्वत,घटिया चौराहा,पालीवाल पार्क,मोतीलाल नेहरू रोड होते हुए यात्रा जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम मंदिर पहुंची।

मंदिर इसके बाद मंदिर श्री में श्रद्धा भाव के साथ निशान चढ़ाया गया।रास्ते भर श्रद्धालु भक्ति गीतों पर झूमते नाचते हुए चल रहे थे। मार्ग में जगह-जगह यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। यात्रा में कमेटी के अरुण श्रीवास्तव, गब्बर राजपूत,दीपक सारस्वत,राकेश गर्ग,मनोज सिंघल पवन गर्ग विशाल मित्तल आदि शामिल रहे। स्वागत करने वालों में मनोज सिंघल,अभिषेक अग्रवाल, अतिन मित्तल,अंकित अग्रवाल,विनय गोयल,नवीन गांधी,अरुण गोयल,आदि शामिल रहे।