आगरालीक्स…आगरा के ओसवाल बुक्स के नाम से नकली किताबें बेची जा रही थीं. पुलिस ने पटना जंक्शन से किया आरोपी अरेस्ट. आगरा लाकर भेजा जेल…
आगरा के ओसवाल बुक्स एण्ड लर्निंग प्रा.लि. की किताबें देशभर में बिकती हैं। सीबीएसई कैटेगरी में ओसवाल बुक्स एण्ड लर्निंग प्रा. लि. सर्वश्रेष्ठ है। पिछले कई दिनों से कम्पनी के प्रबन्धन को उनकी नकली किताबें बेचे जाने के संदर्भ में सूचनाएं प्राप्त हो रही थीं। इस पर प्रबंधन ने सूचना के आधार पर नकली किताबें बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कराने का निर्णय लिया।
कम्पनी के प्रबंधक राजेश उपाध्याय ने 10 अक्टूबर 2023 को थाना लोहामंडी, आगरा में एक मुकदमा नकली किताब बेच रहे मोहम्मद इरफान पुत्र मोहम्मद इकराम अंसारी निवासी- शाहगंज, कसाई टोला, पानी की टंकी के पास, थाना सुल्तान गंज, पटना (बिहार) के विरूद्ध धारा 420, 467, 468, 51(ए) और 51 (बी) में पंजीकृत कराया। तीन दिन पहले 28 नवंबर को आगरा पुलिस की टीम इकराम अंसारी को पकड़ने के लिए पटना के लिए रवाना हुई और उसे सर्विलांस के माध्यम से पटना जंक्शन पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार कर आगरा ले आई। और गहन पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।
ओसवाल बुक्स एण्ड लर्निंग प्रा. लि. के प्रबन्धन का कहना है कि पकड़े लोगों से जो अन्य नकली किताब बेचने वाले विक्रेताओं की जानकारी प्राप्त हो रही है, उन सभी पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी। इस संदर्भ में कम्पनी के सीईओ प्रशान्त जैन का कहना है कि हम पायरेसी को परपने नहीं देंगे, इससे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। हमने इसके खिलाफ देशव्यापी अभियान छेड़ रखा है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी प्रक्रिया अमल में लायी जायेगी। उन्होंने आगरा पुलिस को धन्यवाद देते हुए हृदय से उनके प्रति आभार व्यक्त किया है।