आगरालीक्स…सतगुरु की सेवा सफल है जेको करे चित लाये. गुरु अर्जन देव जी के शहीदी दिवस को लेकर छबील लस्सी पिलाकर की लोगों की सेवा…
गुरु अर्जन देव जी के शहीदी दिवस से चालीस दिन पहले वह चालीस बाद तक पार्श्वनाथ पंचवटी ताज नगरी फेस दो मेन गेट पर ठंडे बिसलेरी पानी का प्याऊ लगाकर नेक कार्य का हिस्सा बनता है. आज राहगीरों को ठंडी छबील लस्सी पिलाकर सेवा की गई. वह शब्द सिमरन करते सतनाम वाहेगुरू सतनाम वाहेगुरू रहे सतगुरु की सेवा सफल है. हर मनुष्य में भगवान है सिर्फ खोजने की जरुरत है.

ये लोग रहे मौजूद
श्याम भोजवानी, ज्ञानेंद्र अग्रवाल, गुरमीत सलूजा, रिंकू शर्मा, बलविंदर बाबा, पुनीत मेहंदीरत्ता, डॉ संगीता शर्मा, गीता आहूजा, रिम्मी, स्वाती, आरआरपी सिन्हा, रनवीर सिंह चाहर, सचिन गुप्ता, एसपी यादव, सुशील आहूजा, पंकज गुप्ता, रमन छाबड़ा, बॉबी सलूजा, आर डब्ल्यू पंचवटी परिवार.