आगरालीक्स…आगरा में कल से तीन दिन तक भीषण गर्मी का अलर्ट. मौसम विभाग ने जारी की हीट वेव्स की चेतावनी. जानें मौसम का पूरा अपडेट
आगरा में मौसम विभाग ने तीन दिन तक हीट वेव्स चलने की चेतावनी जारी की है. भीषण गर्मी का अलर्ट है. मौसम विभाग के अनुसार दिन में कल से तीन दिन तक मौसम बहुत गर्म रहने वाला है. दिन के समय बाहर निकलने पर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. लू चलने की संभावनाएं हैं. इसका असर तापमान पर होगा जो कि 46 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. रात के तापमान में भी बढ़ोतरी के आसार हैं और ये 28 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को आगरा का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि अभी भी सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा है. दिन के समय निकल रही धूप में एक पल भी ठहरना मुश्किल हो रहा है.