Case filed against girlfriend for boyfriend’s death…#etahnews
Agra News : Sharp Shooter OP & Lala nephew Nikku killed his 27 year old sister Poonam Chaudhary #agra
आगरालीक्स …आगरा में दिनदहाड़े सगी बहन की हत्या कर फरार हुए शूटर ओपी, लाला के भतीजे निक्कू चौधरी की तलाश में चार टीमें लगाई। ओपी, लाला का अभी आतंक रहा था, निक्कू चौधरी भाजपा नेता की हत्या में जा चुका है जेल।

आगरा के शाहगंज जोगीपाड़ा में दिनदहाड़े शनिवार को ओपी और लाला के भतीजे निक्कू चौधरी ने अपनी सगी बहन 27 साल की पूनम चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। निक्कू चौधरी ने विधवा भाभी नीलू चौधरी पर भी गोली चलाई लेकिन उन्होंने भाग कर जान बचा ली। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि निक्कू चौधरी के पिता यतेंद्र चौधरी और मां का निधन हो चुका है। यतेंद्र चौधरी के नाम से शाहगंज में कई दुकाने हैं। इन दुकानों को लेकर पूनम चौधरी और निक्कू चौधरी के बीच विवाद चल रहा है, पूनम चौधरी शाहगंज बाजार स्थित एक दुकान में एएल ब्यूटी फेयरनेस क्रीम का काम शुरू किया था। इस दुकान को लेकर भी विवाद चल रहा था। इसके साथ ही प्रथ्वीनाथ क्षेत्र में भी एक संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था, इस संपत्ति पर राज गिरधारी और सलीम उर्फ संजय किराएदार हैं।
चार टीमें लगाई गईं
दिनदहाड़े बहन की हत्या करने पर एसपी सिटी विकास कुमार सहित पुलिस फोर्स पहुंच गया। घटना सुबह 10.30 बजे की है, पुलिस को सूचना 11.15 पर मिली, पुलिस पहुंची तब तक निक्कू चौधरी फरार हो चुका था। निक्कू चौधरी की तलाश में पुलिस ने चार टीमें लगाई हैं।
ओपी और लाला का रहा है आतंक
90 के दशक में ओम प्रकाश उर्फ ओपी और लाला का जिले में आतंक रहा है, दीवानी के सामने पुलिस वैन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर दो लोगों की हत्या कर दी थी। लाला को पुलिस ने कालिंदी विहार क्षेत्र में एनकाउंट में मार गिराया था, इसके बाद ओपी ने नाटकीय अंदाज में सरेंडर किया, इलाहाबाद जाते समय सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।