Policing start in Agra in 1860, Kotwali Police Station 177 year old #Agra
आगरालीक्स …आगरा का कोतवाली थाना 177 साल पुराना है, 1860 में जब नोर्थ वेस्ट प्रोविंस की राजधानी आगरा को बनाया गया तब 31 थाने बने। अब 44 थाने।

आगरा में मुगलिया दौर की पुलिसिंग को अंग्रजों के शासन काल में 1860 में सुधारा गया, उन्होंने 1860 में नोर्थ वेस्ट प्रोविंस की राजधानी आगरा को बनाया और पहले आईजी एचएम कोर्ट की नियुक्ति की। कोतवाली के साथ ही आगरा में 31 पुलिस थाने बनाए गए, इसमें से नौ शहर और 22 आगरा के देहात और कस्बों में थे। इनमें 744 पुलिसकर्मी तैनात थे 1885 में भारत सरकार के डायरेक्टर जनरल डब्ल्यूडब्ल्यू हंटर ने दि इंपीरियल गजेटियर आफ इंडिया जारी किया, इसमें आगरा में अंग्रेजों के समय की पुलिस व्यवस्था का ब्योरा दिया गया है।
चौकीदार और सिपाही रखे गए
अंग्रेजों के समय में चौकीदार रखे गए, आगरा जिले में 2160 चौकीदार थे और हर 800 लोगों की सुरक्षा के लिए एक सिपाही रखा गया।
177 साल पूर्व बनी कोतवाली
आगरा का सबसे पुराना थाना कोतवाली है, कोतवाली थाना 1945 में बना, जौहरी बाजार, फव्वारा, किनारी बाजार, सेठ गली, लुहार गली, रावतपाड़ा बाजारों में कारोबारी और लोग आते थे। इनकी सुरक्षा के लिए कोतवाली बनाया गया । कारोबारियों के पैसों को रखने के लिए कोतवाली में व्यवस्था भी की जाती थी।