आगरालीक्स…आगरा में नये साल पर ठंड छुड़ाएगी कंपकंपी. 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है तापमान..मौसम विभाग का पूरा अपडेट देखें
आगरा में नये साल की शुरुआत से लोगों को कड़कड़ाती ठंड का सामना करना पड़ सकता है. ठंड भी ऐसी होगी कि लोगों की कंपकंपी छूट जाएगी. ऐसे आसार मौसम विभाग ने जताए हैं. मौसम विभाग के अनुसार आगरा में घना कोहरा छाने के आसार हैं जबकि शीतलहर चलने से आगरा का न्यूनतम और अधिकतम तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार नये साल की शुरुआत में ही आगरा का न्यूनतम तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है जबकि अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है.
इधर आज शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रहे. ठंडी हवाओं के कारण लोगों को सर्दी का अहसास हुआ. दिन में थोड़ी बहुत देर के लिए धूप भी निकली लेकिन ठंडी हवाओं में वो बेअसर रही. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को आगरा का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.