आगरालीक्स…Agra News : आगरा में आज जूता बाजार बंद होगा, जूता उद्योग महासभा में जीएसटी कम न करने पर आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। संसद तक मार्च किया जाएगा।
द आगरा शू फैक्टर्स फेडरेशन के तत्वावधान में जीएसटी 12% से 5% करने के लिए राष्ट्रीय स्तर की संयुक्त जूता उद्योग महासभा का आयोजन 2 सितम्बर को सुबह 11.30 बजे से जयपुर हाउस स्थित श्रीराम पार्क में आयोजित किया जा रहा है। महासभा में राष्ट्रीय स्तर की संयुक्त जूता उद्योग (शू मैटेरियल, शू मैन्युफ़ैक्चर्स एवं इकाइयाँ) के 26 प्रांतों के व्यापारियों सहित 5 हजार से अधिक लोग भाग लेंगे।