UP NEET Counselling 2024 : 60% MBBS seat vacant after First Round in SNMC, Agra #Agra
आगरालीक्स…Agra News : आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में आल इंडिया कोटे की एमबीबीएस की 60 प्रतिशत सीटें खाली रह गईं हैं, 30 में से 12 सीट पर ही प्रवेश हुआ है।
एसएन मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 200 सीट हैं इसमें से 15 प्रतिशत यानी 30 सीटें आल इंडिया कोटे की हैं। आल इंडिया कोटे की सीटों के लिए काउंसलिंग 14 अगस्त से शुरू हुई थी और पहले चरण की काउंसलिंग पूरी हो चुकी है। 30 में से 12 सीटों पर ही छात्रों ने प्रवेश लिया है, 18 सीटें खाली रह गई हैं इन सीटों पर दूसरे चरण की काउंसलिंग से प्रवेश होगा।
दो दिन में 123 सीटों पर लिया प्रवेश
एसएन में एसएन सहित छह मेडिकल कॉलेजों की यूपी यूजी नीट काउंसलिंग की प्रवेश प्रक्रिया शनिवार से शुरू हुई है। दो दिन में 123 छात्र प्रवेश ले चुके हैं। प्रवेश प्रक्रिया पांच सितंबर तक चलेगी।