आगरालीक्स…आगरा के व्यापारियों में अतिक्रमण हटाने को लेकर की गई कार्रवाई से आक्रोश. आगरा व्यापार मंडल हुआ एकजुट तो अधिकारियों से मिला ये आश्वासन
आज सुबह 12 बजे नगर निगम व स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने शाहगंज भोगीपुरा और रूई की मंडी में संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू कर दिया. जब इसका व्यापारियों ने विरोध किया और कहा कि बिना जानकारी दिए आप कैसे कार्यवाही कर सकते हैं, आरोप है कि इस पर पुलिस ने व्यापारियों को धकियाने और डंडे मारना शुरू कर दिया. इससे बाजार में अफरातफरी मच गई और व्यापारियों ने अपनी दुकानों को बंद कर दिया. व्यापारियों ने बाजार में ही धरना देना शुरू कर दिया. जानकारी पर भाजपा महामंत्री हेमंत भोजवानी, सुनील करमंचदानी, गौरव रजावत व काफी संख्या में व्यापारी चौराहे पर धरने पर बैठ गये.
व्यापारियों ने कही अपनी बात
इसकी सूचना तुरंत आगरा व्यापार मंडल को मिली तो अध्यक्ष टीएन अग्रवाल ने तुरंत धरना स्थल पर पहुंच कर व्यापारियों कीं बात सुनी और नगर आयुक्त व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को इससे अवगत कराया. आश्वासन दिया कि भविष्य में आगरा व्यापार मंडल के साथ बैठक या जानकारी के बिना कोई भी अतिक्रमण की कार्यवाही नहीं होंगी. एक हफ्ते के अंदर जिन लोगों ने व्यापारियों के साथ अभद्रता की है, उनके खिलाफ विभाग कार्यवाही करेगा.