आगरालीक्स…आगरा में 30 मार्च से शुरू हो रही श्रीमद्भागवत कथा. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने किया कार्यालय का शुभारंभ
आगरा शिव पैलेस पर 30 मार्च से प्रारंभ हो रही श्रीमद् भागवत कथा के कार्यालय का उद्घाटन भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमान दिनेश शर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया। मुख्य अतिथि दिनेश शर्मा द्वारा राधाकृष्ण के चित्र पर माल्यार्पण व दीप जलाकर कार्यालय प्रमुख नरेश शर्मा को कार्यभार सौंपा, संयोजक मुकेश नेचुरल ने बताया कि आज से प्रतिदिन कथा की तैयारी एवं व्यवस्था हेतु कार्यालय शाम 6 बजे से 9 बजे तक खुलेगा।
आगरा कथा समिति के मुख्य यजमान लालता व मुकेश चंद गोयल, महामंत्री अजय गोयल एवं अनिल सारस्वत द्वारा भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष का माला व पता पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर कालीचरण गोयल, अजय गोयल, सीमा सिंह, रेखा, कंचन, लक्ष्मण चौधरी, मोहकम सिंह, सौरभ खंडेलवाल, कालीचरण गोयल, अगम गौतम, मुकेश चंद गोयल, मीडिया प्रभारी अजेंद्र चौहान, सह मीडिया पवन चौधरी, दीपक तोमर एडवोकेट आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे.