Agra News : SI & three other suspend in Rs 11000 illegal recovery#Agra
आगरालीक्स…Agra News : आगरा के एक रेस्टोरेंट में किशोरी के साथ खाना खाने गए युवक को पकड़ कर की वसूली, चार पुलिस कर्मी निलंबित। ( Agra News : SI & three other suspend in Rs 11000 illegal recovery#Agra )
आगरा के शाहगंज के रेस्टोरेंट जैक एंड जिल में नगला मोहन के रहने वाले तुफैल एक किशोरी के साथ खाना खा रहे थे, इसी दौरान पुलिस कर्मी पहुंच गए, दोनों से कहा कि अपने माता पिता को फोन कर बुलाओ, इससे वे डर गए। किशोरी को पुलिस कर्मियों ने जाने दिया और तुफैल को पकड़ कर चौकी पर ले गए।
11 हजार रुपये वसूलने के बाद छोड़ा
तुफैल को करीब दो घंटे तक पुलिस चौकी सराय ख्वाजा पर करीब दो घंटे तक रखा, उसके पिता को बुलाया और 11 हजार रुपये वसूलने के बाद छोड़ा।
वाटस एप पर शिकायत मिलने के बाद डीसीपी सिटी ने कराई जांच
सोमवार शाम को डीसीपी सिटी सूरज राय के वाटस एप पर मैसेज आया, इसके बाद उन्होंने ट्रेनी आईपीएस आलोक राय नारायण से जांच कराई। प्रारंभिक जांच में वसूली के आरोप सही मिलने पर दारोगा जितेंद्र कुमार, मुख्य आरक्षी जावेद, आरक्षी आकाश और किशोर को निलंबित कर दिया है। जांच एसीपी सदर विनायक भोसले को दी गई है। उधर, चर्चा है कि शिकायत के बाद पुलिस कर्मियों ने पीड़ित को पैसे वापस कर दिए।