Agra News: Siddhachakra Mahamandal Vidhan and Vishwashanti Mahayagya ended with Havan in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में हवन के साथ समाप्त हुआ सिद्धचक्र महामंडल विधान और विश्वशांति महायज्ञ..
श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर शालीमार एंक्लेव कमला नगर आगरा में श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान एवम विश्वशांति महायज्ञ के अंतिम दिन अभिषेक शांतिधारा मनोज जैन एवम प्रदीप जैन के द्वारा की गई। हवन क्रिया के साथ ये बहुत बड़ा विधान अनुष्ठान संपन्न हुआ सर्व समाज के द्वारा हवन क्रिया की गई भक्तों में भारी उत्साह था संपूर्ण विधान में। ये विधान प्रतिष्ठाचार्य बाल ब्रह्मचारी सुनील भैया के निर्देशन में किया जा रहा है संगीत से स्वरों को शशी पाटनी एंड पार्टी ख्याति जैन आगरा द्वारा पिरोया जा रहा है।
मुख्य रूप से राजकुमार गुड्डू, राजू गोधा, रूप सोनी, मुकेश रपरिया, विमल जैन, अशोक जैन, पुलकित जैन, मौलिक जैन, वर्णित जैन, प्रभा जैन, आभा जैन, मीनाक्षी जैन, शशि पाटनी, ख्याति जैन, मीडिया प्रभारी राहुल जैन एवम समकित जैन मोजूद रहे।