आगरालीक्स…आगरा में क्रिकेट विश्व कप में सट्टा लगा रहे छह सटोरिए अरेस्ट. कैश और मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद…
भारत में इस समय क्रिकेट विश्व कप खेला जा रहा है. हर मैच रोमांचक हो रहे हैं, ऐसे में सटोरियों ने भी अपने दांवपेच लगाना शुरू कर दिए हैं. लेकिन पुलिस द्वारा लगातार सटोरियों पर नजर रखी जा रही है. इसके लिए सर्विलांस टीम की भी मदद ली जा रही है. अब सटोरियों को पकड़ने में आगरा पुलिस को सफलता हाथ लगी हे.
थाना मलपुरा और सर्विलांस टीम ने क्रिकेट विश्व कप में सट्टेबाजी करने वाले छ अभियुकतें को अरेस्ट किया है. पुलिस ने इनके पास से 55 हजार 950 रुपये, 9 मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किया है.