आगरालीक्स…Agra News : आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज की आठ नर्सिंग स्टाफ की पदोन्नति हुई, अब असिस्टेंट नर्सिंग सुपरिटेंडेंट बन गई हैं। ( Agra News : SNMC, Agra 8 Nursing staff promoted as Assistant Nursing superintendent)
src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-8335176789442065″ crossorigin=”anonymous”>
एसएन के एसआईसी डॉ. बृजेश शर्मा ने बताया की सिस्टर सुजाता सिंह, ब्रदर राकेश शर्मा, सिस्टर सुषमा, सिस्टर कुंती, सिस्टर नीरज, सिस्टर सदरीनिशा, सिस्टर सुमन, सिस्टर उर्मिला मित्तल की पदोन्नति असिस्टेंट नर्सिंग सुपरीटेंडेंट के पद पर शासन द्वारा की गई है। आठ असिस्टेंट नर्सिंग सुपरीटेंडेंट को बेज पहनाए गए। प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने कहा कि पदोन्नति के साथ ही जिम्मेदारी भी बढ़ जाती हैं। प्राचार्य डॉक्टर टी.पी. सिंह, सीएमएस डॉक्टर गजेंद्र विक्रम सिंह, डॉ अखिल प्रताप सिंह, डॉ रितु गुप्ता, डॉ आशुतोष आदि उपस्थित रहे।