आगरालीक्स… आगरा में पुलिस भर्ती परीक्षा देने से एक दिन पहले छेड़छाड़ से तंग आकर युवती के सुसाइड करने के मामले में एसओ, विवेचक सहित तीन निलंबित। ये है मामला
आगरा के खंदौली क्षेत्र में 18 साल की युवती पुलिस परीक्षा की तैयारी कर रही थी, 18 फरवरी को परीक्षा थी। 17 फरवरी को युवती ने सुसाइड कर ली, परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन अरेस्ट नहीं किया। युवती के परिजनों ने आरोपी पर मारपीट करने के आरोप लगाए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, युवती के परिजनों ने पुलिस पर आरोपी पक्ष के खिलाफ कार्रवाई न करने पर कैंडल मार्च निकाला। इसके बाद शनिवार को आरोपी को पकड़ लिया गया, सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल युवती के घर पहुंचे।
जांच के बाद एसओ सहित तीन निलंबित
इस मामले में डीसीपी पश्चिमी जोन सोमन कुमार का कहना है कि इस मामले में ट्रेनी आईपीएस से जांच कराई गई। इसमें सामने आया है लापरवाही बरती गई, समय से अधिकारियों को पूरा मामला नहीं बताया गया। इसके बाद एसओ खंदौली अजय कुमार, विवेचक मुड़ी चौराहा बलराम सिंह और बीट पुलिस अधिकारी ओमवीर सिंह निलंबित कर दिए हैं।