आगरालीक्स ….आगरा के संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक आकर्षण का केंद्र बनेगा, लाइट एंड साउंड शो सहति आठ करोड़ से होंगे कार्य, कई और कार्यों के प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी।
मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना के तहत शहीद स्मारक पार्क के लिए 8.12 करोड़ रुपये के प्रोजेक्टर को मंजूरी मिल गई है, इसमें 4.66 करोड़ रुपये से शहीद स्मारक में लाइट एंड साउंड शो और 3.62 करोड़ रुपये रुपये से शहीद स्मारक का ब्यूटीफिकेशन कराया जाएगा। आगरा चौपाटी से होटल डबल ट्री बाई हिल्टन तक 4.14 करोड़ रुपये से सौंदर्यीकरण कराया जाएगा।
इनर रिंग रोड पर प्रवेश द्वार के लिए भी मिला बजट
इनर रिंग रोड स्थित फेस वन में प्रवेश द्वार के निर्माण के लिए 3.76 करोड़ रुपये में स्वीकृत हुए हैं। फ्लाइओवर रमाडा का सौंदर्यीकरण, फसाड लाइटिंग, लैंडस्केपिंग, हार्टिकल्चर समेत कई और कार्य कराए जाएंगे। इसके लिए लगभग 2.78 करोड रुपये स्वीकृत हुए हैं। आगरा किला के अमर सिंह गेट और बाहरी दिवारों पर फसाड लाइटिंग कराई जाएगी। इसके लिए लगभग 4.45 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। फतेहपुर सीकरी में स्थित गुलिस्ता पार्किंग के संपर्क मार्ग और पार्किंग के सुद्ढीकरण और सौंदर्यीकरण के लिए लगभग 2.38 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं।