Agra News: Lively description of Lord’s childhood pastimes in Shri
Agra News: Software engineer sending dirty messages and photos to Agra’s girl…#agranews
आगरालीक्स…आगरा की युवती के पास साफ्टवेयर इंजीनियर भेज रहा गंदे मैसेज और फोटोज. एक रात साथ बिताने का बना रहा दबाव. परेशानी युवती ने उठाया ये कदम
जीवनसाथी की तलाश में निकली एक युवती साफ्टवेयर इंजीनियर की हरकतों से परेशान है. युवती ने एक वैवाहिक वेबसाइट पर रिश्ते के लिए विज्ञापन दिया. इसको देखकर नोएडा के एक साफ्टवेयर इंजीनियर ने अपना बायोडाटा युवती को भेज दिया और युवती का बायोडाटा भी मंगा लिया. युवती ने इस साफ्टवेयर इंजीनियर में जब कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई तो वह उसे परेशान करने लगा है. युवती के मोबाइल पर गंदे मैसेज और अश्लील फोटोज भेज रहा है. यही नहीं अपने साथ समय बिताने के लिए उसे नोएडा आने का दबाव भी बना रहा है. परेशान युवती ने थाना सिकंदरा में मुकदमा दर्ज कराया है.

युवती के अनुसार उसने विवाह के लिए आनलाइन वेबसाइट पर आवेदन तीन साल पहले किया था. उस पर अपना प्रोफाइल भी डाला. नोएडा के रहने वाले सौरभ प्रसाद नाम के व्यक्ति ने उससे संपर्क किया. उसने खुद को भोपाल का रहने वाला और एक मल्टीनेशनल कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर बताया और अपनी शादी का प्रस्ताव दिया. युवती का कहना है कि उसने उसमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और जनवनरी 2020 के बाद उसने उसके साथ कोई बातचीत नहीं की और उसका प्रोफाइल भी डिलीट कर दिया. लेकिन आरोपी ने एक साल बाद उसकी आईडी से दोबारा जुड़ने की कोशिश की और फोन पर बातचीत करने का प्रयास किया. युवती ने आरोप लगाया कि इसके बाद आरोपी सौरभ उसके मोबाइल पर अश्लील फोटो और मैसेज भेजने लगा.
सौरभ ने एक रात के लिए अपने साथ नोएडा चलने का दबाव भी डाला और धमकी दी कि अगर ऐसा नहीं किया तो वह परिवार को किसी मामले में फंसा देगा जिसके बाद वह डिप्रेशन में आ गई. आरोपी के दो मित्र आगरा में भी हैं जो उसकी के साथ काम करते हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जांच की जा रही है