आगरालीक्स..Agra News : . आगरा में बारिश के बाद जलभराव होने पर प्रभारी मंत्री एके शर्मा ने निर्देश दिए हैं कि संबंधित अधिकारी जलभराव वाले स्थलों को मौके पर जाकर चिह्नित करें, जलभराव के कारण, चॉक प्वाइंट आदि को शामिल कर मास्टरप्लान तैयार कर कार्य कराएं, नगर निगम सीमा विस्तार क्षेत्र में प्रमुख क्षेत्रों के छूट जाने की बात उठाए जाने पर मा. मंत्री महोदय ने पुनः प्रस्ताव देकर सभी प्रमुख छूटे क्षेत्रों को शामिल किए जाने के निर्देश दिए। ( Agra News : Solve Water logging problem says Minister In charge AK Sharma)
पुराने शहर में टॉरेंट तथा डीवीवीएनएल द्वारा किरायेदारों के घरों के विद्युत कनेक्शन काटे जाने, आगरा शहर में छोटी, नव विकसित कॉलोनी व रिहायशी क्षेत्रों में सीवरेज पाइप लाइन की समस्या, शहर में संचालित अवैध बिना लाइसेंस रूफ टॉप होटल,रेस्टोरेंट आदि से उत्पन्न समस्या, कटरा गड़रियान वार्ड-1 में जलकल विभाग के कनेक्शन की समस्या, वायु बिहार रोड के निर्माण,
मदिरा की दुकानों को नियत समय में ही खोले जाने का सख्ती से अनुपालन कराने की बात रखी, कई क्षेत्रों के किसानों के विद्युत कनेक्शन शहरी क्षेत्रों में आजाने से शहरी टैरिफ लगाने की बात रखी।