आगरालीक्स …..आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में टाइप वन डायबिटीज से पीड़ित मरीजों को फ्री इंसुलिन इंजेक्शन मिलेंगे, जानें पूरी प्रक्रिया।
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के स्त्री रोग विभाग की बिल्डिंग एमसीएच में शुक्रवार को डायबिटीज टाइप वन स्पेशल क्लीनिक का शुभारंभ किया गया। स्पेशल क्लीनिक के प्रभारी डॉ. प्रभात अग्रवाल का कहना है कि टाइप वन डायबिटीज बच्चों को होती है, इस बीमारी में शरीर में इंसुलिन नहीं बनती है। इस बीमारी से पीड़ित बच्चों को इंसुलिन के इंजेक्शन लगाए जाते हैं लेकिन अभी भी तमाम केस में टाइप वन डायबिटीज का पता नहीं चलता है। जबकि दो साल के बच्चों में टाइप वन डायबिटीज का पता चल जाता है। स्पेशल क्लीनिक में टाइप वन डायबिटीज से पीड़ित मरीजों को परामर्श भी दिया जाएगा।
इंसुलिन के इंजेक्शन फ्री में मिलेंगे
स्पेशल क्लीनिक से टाइप वन डायबिटीज से पीड़ित बच्चों को फ्री में इंसुलिन के इंजेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे। सप्ताह में एक दिन शुक्रवार को स्पेशल क्लीनिक एमसीएच बिल्डिंग में चलेगा।