Agra News: Divisional level Khadi and village industries exhibition started
In the by-elections of seven assembly seats in six states, BJP is ahead in four, SP, Congress, JMM are ahead in one seat each
नईदिल्लीलीक्स… छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों के उपचुनाव के नतीजे आने शुरू। यूपी की घोसी सीट पर सपा आगे। भाजपा ने तीन सीटों पर बढ़त बनाई।
यूपी की घोसी सीट पर सपा आगे
उपचुनाव में यूपी की घोसी सीट से सपा प्रत्याशी सुधार सिंह भाजपा के दारा सिंह चौहान से आगे है, यहां इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में सपा ने अपना प्रत्याशी उतारा है।
भाजपा तीन सीटों पर आगे, एक में जीत दर्ज
पश्चिमी बंगाल की धूपगढ़ी सीट से भाजपा प्रत्याशी, केरल की पुथपल्ली सीट से कांग्रेस प्रत्याशी, झारखंड की डुमरी सीट से जेएमएम, उत्तराखंड की बागेश्वर और बक्सानगर सीट से भाजपा आगे है, जबकि त्रिपुरा की धनपुरा सीट पर भाजपा ने विजय हासिल कर ली है।