आगरालीक्स…आगरा में वेलेंटाइंस डे होगा खास. अपने वेलेंटाइन के साथ 14 फरवरी को जाइए आगरा चौपाटी. अपने गानों से यादगार शाम बनाने आ रही हैं ये खास मेहमान…पढ़ें पूरी खबर
आगरा विकास प्राधिकरण की ओर से इस बार 14 फरवरी यानी वेलेंटाइंस डे को खास मनाने की तैयारी की गई है. आपके और आपके वेलेंटाइन के लिए 14 फरवरी को आगरा चौपाटी पर खास आयोजन होने जा रहा है. इस दिन यहां की शाम म्यूजिक और मस्ती से भरी होगी. क्योंकि यहां ’52 गज का दामन’ फेम सिंगर रेणुका पंवार लाइव परफार्म करने आ रही हैं. रेणुका पंवार के गानों पर अपने वेलेंटाइन के साथ आप अपनी 14 फरवरी की शाम को यादगार बना सकते हैं. इस आयोजन की एंट्री के लिए 50 रुपये फीस भी रखी गई है.
बता दें कि पिछले साल आगरा विकास प्राधिकरण की ओर से आगरा चौपाटी को विकसित किया गया है. जयपुर चौपाटी की तरह ही आगरा चौपाटी पर देश विदेश के जायकों का स्वाद तो मिलता ही है साथ ही कई संगीतमयी कार्यक्रम भी होते रहते हैं. वीकेंड की शाम यहां पर खास बनाई जाती है. आगरा चौपाटी पर कपल्स के साथ फैमिली भी आती हैं और यहां एंज्वॉय किया जाता है.