आगरालीक्स…आगरा में एसएसपी की एक और पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई. चार सिपाहियों के खिलाफ लिया ये एक्शन. कर रहे थे चोरी छुपे ये काम
भ्रष्टाचार में लिप्त और काम के प्रति संवेदनहीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसएसपी का एक्शन जारी है. 24 घंटे के अंदर एसएसपी द्वारा पुलिस कर्मियों पर दूसरी बड़ी कार्रवाई की गई है. आज उन्होंने छत्ता सीओ कार्यालय में तैनात चार सिपाहियों को हटाकर उन्हें लाइन में भेज दिया है. उन्हें विशेष प्रशिक्षण में लगाया गया है. आरोप है कि ये चारों सिपाही कार्यालय से गोपनीय सूचनाएं बाहर भेज रहे थे और काम के प्रति भी लापरवाही बरत रहे थे.
छत्ता सीओ कार्यालय में तैनात सिपाहियों के खिलाफ लगातार एसएसपी को शिकायत मिल रही थीं. इनमें से ये भी शिकायत थी कि कुछ सिपाही कार्यालय से गोपनीय सूचनाओं को लीक कर रहे हैं. इस पर एसएसपी ने सीओ छत्ता से इस मामले की जांच कराई तो जांच में चार सिपाही पेशकार जीवन सिंह, मुंशी देवेंद्र, मनोज कुमार और रघुवीर पर आरोपों की पुष्टि हुई. एसएसपी ने इन चारों को लाइन हाजिर कर दिया है और उन्हें विशेष प्रशिक्षण में लगायागया है. बता दें कि 24 घंटे पहले एसएसपी ने थाना एत्माद्दौल में तैनात दरोगा मनवीर सिंह के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की थी. उस पर 50 हजार रुपये की रिश्वत लेकर जानलेवा हमले की धारा हटाने का आरोप है.